Posts

Short Story in hindi

ओछे लोग बेसगरे नगर में एक सुन्दर राजकुमार रहता था।सभी लोग उसे बहुत प्यार और सम्मान देते थे , लेकिन एक बहुत ही गरीब आदमी था जो राजकुमार को बिलकुल भी नही चाहता था। वह उसके खिलाफ हमेशा ही जहर उगलता रहता था। राजकुमार को यह बात पता थी ,लेकिन वह चुप रहा। उसने इसपर विचार किया।एक ठिठुरती रात में उसके दरवाज़े पर उसका एक सेवक एक बोरी आटा ,साबुन लेकर जा पऊचा। उसने उस आदमी से कहा,राजकुमार ने ये चीज़े तोफे में भेजी है। आदमी फिर से बकबक्क करने लगा।उसने सोचा की ये उपहार राजकुमार ने उठाए खुश करने के लिए उसके पास भेजे है ।इस अभिमान में वह बिशप के पास पहुँच गया राजकुमाकर कि सारी करतूत उसे बताते हुए बोला ,ये देख रहे हो न ,राजकुमार किस तरीके से मेरे दिल को जितना चाहते है ? देख लो। बिशप ने कहा , वोह राजकुमार कितना चतुर है और तुम कितनी ओछी बुद्धि के आदमी हो।उसने इशारो में तुमसे बात की है। आटा तुम्हारे ख़ाली पेट के वास्ते है। साबुन तुम्हारे भीतर छुपी गंदगी को साफ़ करने के लिए है और चीनी तुम्हारी कड़वी जुबान में मिठास के लिए । उस दिन के बाद वह आदमी अपने आप से लज्जित रहने लगा ।राजकुमार के बारे में उसकी सोच पहले से